IPL 2020 Schedule: Double Headers | IPL double headers| Timing| Venue| Full Details | वनइंडिया हिंदी

2020-09-07 28

BCCI on Sunday released the schedule for the upcoming IPL, and in keeping with tradition, defending champions Mumbai Indians will take on runners-up Chennai Super Kings in the opener in Abu Dhabi on September 19.There will be 10 double headers, with the first match starting at 3:30pm IST, In all, 24 matches will be held in Dubai, 20 in Abu Dhabi and 12 in Sharjah.Venues for the playoffs and the IPL 2020 final will be announced later.

बीसीसीआई ने रविवार को आइपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया। बीसीसीआई ने आइपीएल 2020 के लीग मैचों का कार्यक्रम जारी किया है।मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को अबू धाबी में पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, पहला डबल हेडर मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआइ ने आइपीएल 2020 का शेड्यूल जारी करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि 57 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट 10 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इन्हीं मैचों के बारे में हम आपको इस वीडियो में बताने जा रहे हैं।

#IPL2020Schedule #IPL2020 #BCCI